12th hindi objective question answer, Batchit Objective Questions, बातचीत 12th Hindi Objective Question Answer 2025, class 12th digant bhag 2 vvi objective questions, 12th class hindi objective pdf, class 12 hindi objective (mcq) for 2025, 12th hindi objective chapter 1 batchit
1. बातचीत
1. हिन्दी के प्रारंभिक युग के प्रमुख पत्रकार कौन हैं।
(a) बालकृष्ण भट्ट
(b) अंतोन चेखव
(c) हेनरी लोपेज
(d) जयप्रकाश नारायण
Ans – (a) बालकृष्ण भट्ट
2. सौ अजान एक सुजान के रचनकार कौन हैं।
(a) अंतोन चेखव
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) हेनरी लोपेज
Ans – (c) बालकृष्ण भट्ट
3. बालकृष्ण भट्ट के पिता के नाम क्या था?
(a) रामानन्द
(b) बेनी प्रसाद भट्ट
(c) महावीर
(d) मोहन राकेश
Ans – (b) बेनी प्रसाद भट्ट
4. भारतेन्दु युग के प्रमुख सहित्यकारों में से एक थे?
(a) अंतोन चेखव
(b) बेनी प्रसाद भट्ट
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) मोहन राकेश
Ans – (c) बालकृष्ण भट्ट
5. बात-चीत का उत्तम तरीका क्या है।
(a) अपने-आप से बात करना
(b) दुसरो से बात करना
(c) दो-से-तीन लोगो में बात करना
(d) इनमें से सभी
Ans – (a) अपने-आप में बात करना
6. मन रमाने का ढंग क्या है।
(a) बाहर के बात
(b) दुसरे का बात
(c) अपने-आप से बात
(d) घरेलु बातचीत
Ans – (d) घरेलु बातचीत
7. कितने के द्वारा कि गई बातचीत को राम-रमौवल कहा गया है।
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
Ans – (b) चार
8. मनुष्य के द्वारा आपस में बातचीत का उत्तम कला क्या है।
(a) प्रसंग को छेड़ना
(b) बातचीत को बदलना
(c) a और b
(d) आर्ट ऑफ कनवरसेशन
Ans – (d) आर्ट ऑफ कनवरसेशन
9. किस प्रसंग में चतुराई से प्रसंग छोड़े जाते हैं।
(a) बातचीत को बदलना
(b) आर्ट ऑफ कनवरसेशन
(c) हिन्दी शब्द कोश में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b) आर्ट ऑफ कनवरसेशन
10. किसने कहा की बोलने से ही सही साक्षात्कार होता है।
(a) बाकृष्ण भट्ट
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) वेन जॉनसन
(d) कोई नहीं
Ans – (c) वेन जॉनसन
11. अगर वाक्शक्ति न होती तो क्या होता।
(a) सभी सृष्टि खुश रहती
(b) सभी सृष्टि गूँगी प्रतीत होती
(c) a और b
(d) इनमें से कोई नहीं
12. हिन्दी प्रदीप नामक मासिक पत्रिका का प्रारंभ कब हुआ था?
(a) 1877
(b) 1892
(c) 1772
(d) 1918
Ans – (a) 1877
13. मनुष्य में वाक्यशक्ति किसके द्वारा दिया गया है।
(a) महावीर के द्वारा
(b) बालकृष्ण भट्ट के द्वारा
(c) ईश्वर के द्वारा
(d) परिवार के द्वारा
Ans – (c) ईश्वर के द्वारा
14. किसने कहा कि बिना बोले मनुष्य के गुण-दोष प्रकट नहीं होते हैं।
(a) बाकृष्ण भट्ट ने
(b) वेन जॉनसन ने
(c) बेनी प्रसाद भट्ट ने
(d) एडीसन ने
Ans – (d) एडीसन ने
15. बालकृष्ण भट्ट के पिता क्या थे?
(a) सिपाही
(b) व्यापारी
(c) वकील
(d) पत्रकार
Ans – (b) व्यापारी
16. जबतक मनुष्य बोलता नहीं है तबतक प्रकट नहीं होता है उसका.
(a) बोली
(b) गुण-दोष
(c) खान-पान
(d) चाल-चलन
Ans – (b) गुण-दोष
17. बालकृष्ण भट्ट के सीता वनवास क्या है।
(a) नाटक
(b) कहानी
(c) निबंध
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a) नाटक
18. नई रोशनी का विषय के लेखक कौन हैं।
(a) अंतोन चेखव
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) हेनरी लोपेज
Ans – (c) बालकृष्ण भट्ट
19. हमारे मन में जो कुछ मवाद या गंदगी जमा रहता है वो क्या बन कर बाहर निकल जाता है।
(a) बोली बनकर
(b) गुण-दोष बनकर
(c) खान-पान बनकर
(d) भाप बनकर
Ans – (d) भाप बनकर
20. आत्मचेतना का विकास कब होगा जब….
(a) अपने-आप से बात करने पर
(b) अपने गुण-दोष पर
(c) अपने खान-पान पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a) अपने-आप से बात करने पर
21. बातचीत निबंध में चंचल किसे कहा गया है।
(a) बोली को
(b) गुण-दोष को
(c) चित्त को
(d) चाल-चलन को
Ans – (c) चित्त को
22. बालकृष्ण भट्ट ने अनमोल किसे कहा है।
(a) वाक्शक्ति को
(b) गुण-दोष को
(c) चित्त को
(d) चाल-चलन को
Ans – (a) वाक्शक्ति को
23. बातचीत के दौरान जिह्वा किसे कहा गया है।
(a) वाक्शक्ति को
(b) गुण-दोष को
(c) सोच को
(d) विचार को
Ans – (d) विचार को
24. रेल का टिकट नाटक किसका है।
(a) अंतोन चेखव
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) हेनरी लोपेज
Ans – (c) बालकृष्ण भट्ट
25. रसातल यात्रा क्या है।
(a) नाटक
(b) कहानी
(c) निबंध
(d) उपन्यास
Ans – (d) उपन्यास
Bihar Board Class 12th Hindi Notes गद्य खण्ड
1 | बातचीत |
2 | उसने कहा था |
3 | संपूर्ण क्रांति |
4 | अर्द्धनारीश्वर |
5 | रोज |
6 | एक लेख और एक पत्र |
7 | ओ सदानीरा |
8 | सिपाही की माँ |
9 | प्रगीत और समाज |
10 | जूठन |
11 | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12 | तिरिछ |
13 | शिक्षा |
Bihar Board Class 12th Hindi दिगंत भाग 2 Notes पद्य खण्ड
1 | कड़बक |
2 | सूरदास के पद |
3 | तुलसीदास के पद |
4 | छप्पय |
5 | कवित्त |
6 | तुमुल कोलाहल कलह में |
7 | पुत्र वियोग |
8 | उषा |
9 | जन-जन का चेहरा एक |
10 | अधिनायक |
11 | प्यारे नन्हें बेटे को |
12 | हार-जीत |
13 | गाँव का घर |
14 | Class 12th English |
I hope that this page is helpful for you. This is very important for Bihar Board Class 12th Hindi Student. This is very helpful for BSEB Class 12th Hindi Notes.
1 | Class 12th English Summary Notes |
2 | Class 12th Hindi |
3 | Class 10th Notes & Solutions |
4 | Bihar Board 12th Notes |
Leave a Reply