12th hindi objective question answer, Haste Hue Mera Akelapan Objective Questions, हँसते हुए मेरा अकेलापन 12th Hindi Objective Question Answer 2025, class 12th digant bhag 2 vvi objective questions, 12th class hindi objective pdf, class 12 hindi objective (mcq) for 2025, 12th hindi objective chapter 11 Haste Hue Mera Akelapan
11. हँसते हुए मेरा अकेलापन
1. मलयज का जन्म कब हुआ था?
(a) 1933
(b) 1934
(c) 1935
(d) 1936
Ans – (c) 1935
2. ‘नई कविता’ के अन्तिम दौर के प्रमुख कवि कौन हैं।
(a) जयप्रकाश नारायण के
(b) भगत सिंह के
(c) स्वर्ण सिंह के
(d) मलयज
Ans – (d) मलयज
3. भरत जी श्रीवास्तव किनका मुल नाम था?
(a) जयप्रकाश नारायण के
(b) मलयज के
(c) भगत सिंह के
(d) स्वर्ण सिंह के
Ans – (b) मलयज के
4. मलयज के पिता का क्या नाम था?
(a) बोधासिंह
(b) त्रिलोकीनाथ वर्मा
(c) विनोबा भावे
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b) त्रिलोकीनाथ वर्मा
5. मलयज ने छात्र जीवन में किस रोग से ग्रसित थे?
(a) क्षय रोग से
(b) निमोनिया से
(c) घेघा रोग से
(d) इनमें से सभी से
Ans – (a) क्षय रोग से
6. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ मलयज का क्या है।
(a) कहानी
(b) डायरी
(c) उपन्यास
(d) निबंध
Ans – (b) डायरी
7. सन् 1964 में कृषि मंत्रालय, भारत सरकार की अंग्रेजी पत्रिकाओं के संपादकीय विभाग में नौकरी कौन करते थे?
(a) बोधासिंह
(b) त्रिलोकीनाथ वर्मा
(c) विनोबा भावे
(d) मलयज
Ans – (d) मलयज
8. कितने वर्ष के उम्र में मलयज ने डायरी लिखना शुरू किया?
(a) 14 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 17 वर्ष
Ans – (c) 16 वर्ष
9. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में किस विषय से एम.ए. किया?
(a) अंग्रेजी से
(b) हिन्दी से
(c) मनोविज्ञान से
(d) गृह विज्ञान से
Ans – (a) अंग्रेजी से
10. ड्राइंग तथा स्केचिंग, संगीत, कला, प्रदर्शनी एवं सिनेमा में किनका गहरी रूचि था?
(a) बोधासिंह का
(b) त्रिलोकीनाथ वर्मा का
(c) विनोबा भावे का
(d) मलयज का
Ans – (d) मलयज का
11. मलयज का उदय एक कवि के रूप में कब हुआ?
(a) 1958
(b)1959
(c) 1960
(d) 1961
Ans – (c) 1960
12. मलयज का ‘जख्म पर धूल’ क्या है।
(a) कहानी
(b) उपन्यास
(c) निबंध
(d) कविता
Ans – (d) कविता
13. ‘संवाद और एकालाप’ मलयज का क्या था?
(a) उपन्यास
(b) कहानी
(c) गद्य
(d) आलोचना
Ans – (d) आलोचना
14. मलयज ने ‘शमशेर’ पुस्तक का सर्वेश्वर किनके साथ सह-संपादन किया?
(a) दयाल सक्सेना
(b) मन्नु सक्सेना
(c) भन्नु सक्सेना
(d) भरत सक्सेना
Ans – (a) दयाल सक्सेना
15. किसने कहा कि ‘एक कलाकार के लिए यह निहायत जरूरी है कि उसमें ‘आग’ हो।
(a) जयप्रकाश नारायण के
(b) मलयज
(c) भगत सिंह
(d) स्वर्ण सिंह
Ans – (b) मलयज
16. मलयज ने कभी-कभी किस रूप में दिखाई देते हैं।
(a) कहानीकार के रूप में
(b) निबंधकार के रूप में
(c) उपन्यासकार के रूप में
(d) चित्रकार के रूप में
Ans – (d) चित्रकार के रूप में
17. अत: निर्भय होना ही मनुष्य की प्रगति का कारण बनता है। किसने कहा?
(a) जयप्रकाश नारायण ने
(b) मलयज ने
(c) भगत सिंह ने
(d) स्वर्ण सिंह ने
Ans – (b) मलयज ने
18. लेखक अपनी यथार्थ की बात किसमें करते हैं।
(a) अपनी निबंध में
(b) अपनी कहानी में
(c) अपनी उपन्यास में
(d) अपनी डायरी में
Ans – (d) अपनी डायरी में
19. लेखक ने किस किताब में रंग सिद्धांत पढ़ा कि शोख और भड़कीले रंग संवेदनाओं को बड़ी तेजी से से उभरते हैं।
(a) चित्रकारी की किताब
(b) निबंधकारी की किताब
(c) उपन्यासकार की किताब
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a) चित्रकारी की किताब
20. मलयज ने दस्तावेज रचना के लिए किसे जरूरी मना है।
(a) सुखा माल को
(b) कच्चा माल को
(c) हरा माल को
(d) सड़ें माल को
Ans – (b) कच्चा माल को
21. समाज में बढ़ते अपराधों का जिक्र किसने किया है।
(a) जयप्रकाश नारायण ने
(b) मलयज ने
(c) भगत सिंह ने
(d) स्वर्ण सिंह ने
Ans – (b) मलयज ने
22. यदि संघर्ष ना रहे तो जीवन का कोई मोल ही न हो। किसने कहा?
(a) जयप्रकाश नारायण ने
(b) अज्ञेय ने
(c) भगत सिंह ने
(d) मलयज ने
Ans – (d) मलयज ने
23. ‘डायरी’ किसके लिए लिखा जाता है।
(a) नेता के लिए
(b) संसद के लिए
(c) खुद के लिए
(d) गाँव के लिए
Ans – (c) खुद के लिए
24. इलाज की व्यवस्था का डर किसे भयानक तनाव में ला देता है।
(a) दयाल सक्सेना को
(b) मलयज को
(c) भन्नु सक्सेना को
(d) भरत सक्सेना को
Ans – (b) मलयज को
25. मलयज के किस तारीख का डायरी आपको सबसे प्रभावी लगी?
(a) 10 मई, 1978 ई. का
(b) 11 मई, 1979 ई. का
(c) 12 मई, 1980 ई. का
(d) 13 मई, 1981 ई. का
Ans – (a) 10 मई, 1978 ई. का
Bihar Board Class 12th Hindi Notes गद्य खण्ड
1 | बातचीत |
2 | उसने कहा था |
3 | संपूर्ण क्रांति |
4 | अर्द्धनारीश्वर |
5 | रोज |
6 | एक लेख और एक पत्र |
7 | ओ सदानीरा |
8 | सिपाही की माँ |
9 | प्रगीत और समाज |
10 | जूठन |
11 | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12 | तिरिछ |
13 | शिक्षा |
Bihar Board Class 12th Hindi दिगंत भाग 2 Notes पद्य खण्ड
1 | कड़बक |
2 | सूरदास के पद |
3 | तुलसीदास के पद |
4 | छप्पय |
5 | कवित्त |
6 | तुमुल कोलाहल कलह में |
7 | पुत्र वियोग |
8 | उषा |
9 | जन-जन का चेहरा एक |
10 | अधिनायक |
11 | प्यारे नन्हें बेटे को |
12 | हार-जीत |
13 | गाँव का घर |
14 | Class 12th English |
I hope that this page is helpful for you. This is very important for Bihar Board Class 12th Hindi Student. This is very helpful for BSEB Class 12th Hindi Notes.
1 | Class 12th English Summary Notes |
2 | Class 12th Hindi |
3 | Class 10th Notes & Solutions |
4 | Bihar Board 12th Notes |
Leave a Reply