12th hindi objective question answer, Sipahi Ki Maa Objective Questions, सिपाही की माँ 12th Hindi Objective Question Answer 2025, class 12th digant bhag 2 vvi objective questions, 12th class hindi objective pdf, class 12 hindi objective (mcq) for 2025, 12th hindi objective chapter 8 Sipahi Ki Maa
8. सिपाही की माँ
1. बींसवीं सदी के उत्तरवर्ती युग के प्रमुख कथाकार और नाटककार कौन हैं।
(a) मोहन राकेश
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) जगदीशचन्द्र माथुर
(d) अज्ञेय
Ans – (a) मोहन राकेश
2. ‘नई कहानी’ आन्दोलन के प्रमुख हस्ताक्षर कौन थे?
(a) स्वर्ण सिंह
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) मोहन राकेश
(d) भगत सिंह
Ans – (c) मोहन राकेश
3. मोहन राकेश का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) अमृतसर, पंजाब
(b) चाँदनी चौक, दिल्ली
(c) गुड़गाँव, उत्तर प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a) अमृतसर, पंजाब
4. हिन्दी के आधुनिक रंगमंच को नई दिशा देने में किनका योगदान प्रमुख है।
(a) महात्मा गाँधी
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) जगदीशचन्द्र माथुर
(d) मोहन राकेश
Ans – (d) मोहन राकेश
5. मोहन राकेश ने लाहौर से एम. ए. किस भाषा से किया?
(a) हिन्दी से
(b) संस्कृत से
(c) अंग्रेजी से
(d) मनोविज्ञान से
Ans – (b) संस्कृत से
6. ‘सिपाही की माँ’ मोहन राकेश का क्या है।
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) एकांकी
(d) संग्रह
Ans – (c) एकांकी
7. ‘सिपाही की माँ’ मोहन राकेश द्वारा लिखित है। इसे कहाँ से लिया गया है।
(a) आम के छिलके से
(b) नारियल के छिलके से
(c) सेब के छिलके से
(d) अंडे के छिलके से
Ans – (d) अंडे के छिलके से
8. ‘फौलाद का आकाश’ कहानी के लेखक कौन है।
(a) स्वर्ण सिंह
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) मोहन राकेश
(d) भगत सिंह
Ans – (c) मोहन राकेश
9. ‘अँधेरे बंद कमरे’ मोहन राकेश का क्या है।
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) एकांकी
(d) उपन्यास
Ans – (d) उपन्यास
10. मोहन राकेश ‘सारिका’ के संपादक कब बन गए।
(a) 1951
(b) 1962
(c) 1851
(d) 1862
Ans – (b) 1962
11. मोहन राकेश का निधन कब हुआ?
(a) 3 दिसम्बर, 1972
(b) 4 दिसम्बर, 1962
(c) 5 दिसम्बर, 1851
(d) 6 दिसम्बर, 1862
Ans – (a) 3 दिसम्बर, 1972
12. किनकी भाषा में सरलता तथा सहजता के साथ-साथ भावानुकूलता, प्रसंगानुकूलताख, प्रवाहमयता तथा चित्रात्मकता जैसे गुण विद्यमान है।
(a) भगत सिंह
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) मोहन राकेश
(d) स्वर्ण सिंह
Ans – (c) मोहन राकेश
13. मोहन राकेश के पिता का नाम क्या था?
(a) बेनी प्रसाद
(b) करमचन्द्र
(c) करमचन्द गुगलानी
(d) इनमें से कोई
Ans – (c) करमचन्द गुगलानी
14. ‘लहरों के राजहंस’ (1963) में प्रकाशित हुआ मोहन राकेश का क्या है।
(a) नाटक
(b) कहानी
(c) निबंध
(d) उपन्यास
Ans – (a) नाटक
15. ‘न आने वाला कल’ के लेखक कौन है।
(a) स्वर्ण सिंह
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) मोहन राकेश
(d) भगत सिंह
Ans – (c) मोहन राकेश
16. मोहन राकेश सिपाही में कहाँ लड़ने गया था?
(a) कोलकत्ता
(b) बर्मा
(c) जड़वाली गली
(d) लाहौर
Ans – (b) बर्मा
17. बिशनी के पुत्र का क्या नाम है।
(a) मनक
(b) जनक
(c) मानक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) मानक
18. मानक को लेटने के लिया कौन कहता है।
(a) बहन
(b) माँ
(c) दादी
(d) पिता
Ans – (b) माँ
19. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में ‘मुन्नी’ कौन है।
(a) मानक की बेटी
(b) मानक की फुआ
(c) मानक की बहन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) मानक की बहन
20. प्यार भरे स्वर में कहती है कि तेरा भाई तेरे लिए उनसे भी अच्छे कड़े लाएगा। मुन्नी से किसने कहा?
(a) मानक
(b) बिशनी
(c) बच्चन
(d) इनमें सभी
Ans – (b) बिशनी
21. बिशनी मानक को लेटने को कहती है तो मानक क्या माँगता है।
(a) दुध
(b) चाय
(c) पानी
(d) खाना
Ans – (c) पानी
22. ‘अगर मैं इसे नहीं मारूँगा तो यह मुझे मार देगा’ यह शब्द किसने कहा?
(a) मानक
(b) सिपाही
(c) बच्चन
(d) इनमें सभी
Ans – (b) सिपाही
23. ‘तुझे नहीं मारेगा’ विश्वास मानको कौन दिलाता है।
(a) बहन
(b) पिता
(c) दादी
(d) माँ
Ans – (d) माँ
24. बिशनी के इकलौते बेटे कौन है।
(a) मानक
(b) सिपाही
(c) जनक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a) मानक
25. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?
(a) मदन सोहन गुगलानी
(b) मदन मनु गुगलानी
(c) मदन मोहन गुगलानी
(d) इनमें से सभी
Ans – (c) मदन मोहन गुगलानी
26. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में सबसे सशक्त पात्र कौन है।
(a) मानक
(b) मुन्नी
(c) सिपाही
(d) बिशनी
Ans – (d) बिशनी
27. मानक को वहशी और जानवर कहकर कौन पुकारता है।
(a) मानक
(b) मुन्नी
(c) सिपाही
(d) बिशनी
Ans – (c) सिपाही
Bihar Board Class 12th Hindi Notes गद्य खण्ड
1 | बातचीत |
2 | उसने कहा था |
3 | संपूर्ण क्रांति |
4 | अर्द्धनारीश्वर |
5 | रोज |
6 | एक लेख और एक पत्र |
7 | ओ सदानीरा |
8 | सिपाही की माँ |
9 | प्रगीत और समाज |
10 | जूठन |
11 | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12 | तिरिछ |
13 | शिक्षा |
Bihar Board Class 12th Hindi दिगंत भाग 2 Notes पद्य खण्ड
1 | कड़बक |
2 | सूरदास के पद |
3 | तुलसीदास के पद |
4 | छप्पय |
5 | कवित्त |
6 | तुमुल कोलाहल कलह में |
7 | पुत्र वियोग |
8 | उषा |
9 | जन-जन का चेहरा एक |
10 | अधिनायक |
11 | प्यारे नन्हें बेटे को |
12 | हार-जीत |
13 | गाँव का घर |
14 | Class 12th English |
I hope that this page is helpful for you. This is very important for Bihar Board Class 12th Hindi Student. This is very helpful for BSEB Class 12th Hindi Notes.
1 | Class 12th English Summary Notes |
2 | Class 12th Hindi |
3 | Class 10th Notes & Solutions |
4 | Bihar Board 12th Notes |
Leave a Reply